भाकियू (भानु) के कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

कुशीनगर :: भाकियू (भानु) के कार्यकर्ताओं ने जन समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन


  कुशीनगर। किसानों,गरीबों और मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए भारतीय किसान यूनियन (भानु) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ नौ सूत्रीय माँगों का ज्ञापन प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी लक्ष्मण चतुर्वेदी, रामकोला को सौपते हुए माँग किये है कि वृध्दा, विधवा और दिब्यांग पेंशन के लाभार्थियों के लिये हर तीन महीने में आपके द्वारा कैंप लगवाया जाय ताकि समबन्धित लोगों के द्वारा वृध्दा, विधवा और दिब्यांग पेंशन के नाम पर हो रहे धाँधली से बचाया जा सकें| विकास खण्ड रामकोला के ग्राम सभा देवरियाबाबू और तरकुलवा के प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में बरसात के मौसम में जलजमाव हो जाने के वजह से बच्चों को काफी असुविधा उठाना पड़ रहा है और कुछ बच्चे फिसल कर गिर भी जा रहे है| इन दोनों स्कूलों के प्रांगण में मिट्टी डलवाया जाय जो जनहित में होगा| विकास खण्ड रामकोला के ग्राम सभा लालाछपरा के लक्ष्मीगंज नौका टोला मंजू देवी के घर से लेकर आबादी तक खडंजा जा हुआ है मगर वह इतना गहरा है कि बरसात के मौसम में पानी से भर जाता है उस खडंजा को थोडा ऊँचा करके उसपर इन्टरलाकिंग लगभग 100 मीटर कराया जाय| विकास खण्ड रामकोला के ग्राम सभा लालाछपरा के लक्ष्मीगंज नौका टोला बाजार से लेकर डॉक्टर शर्मा के क्लिनिक तक खडंजा लगभग 100 मीटर कराया जाय जो जनहित में होगा| विकास खण्ड रामकोला के ग्राम सभा देवरियाबाबू के वार्ड संख्या तीन में इंडियन मार्का की दो हैण्ड पाइप लगा है मगर वह विगत कई वर्षों से खराब पड़ा है उसे तत्काल ठीक करवाया जाय जो जनहित में होगा| विकास खण्ड रामकोला के ग्राम सभा देवरियाबाबू के ग्राम पंचायत भवन (जोलापत्ति) का बाउंडरी कराया जाय| विकास खण्ड रामकोला के ग्राम सभा तरकुलवा में मुख्य सड़क के पास लाल साहब के घर से लेकर ज्ञानचंद कोटेदार के घर के पास तक खरंजा टूट चुका है उसपर इन्टरलाकिंग लगभग 300 मीटर कराया जाय जो जनहित में होगा| विकास खण्ड रामकोला के ग्राम सभा लालाछपरा टोला भटवलिया में हारून अंसारी के घर के पास तक सडक आरसीसी हुआ है उसके आगे सडक कच्चा है| इस सड़क पर हारून अंसारी के घर के पास से सरकारी अस्पताल और प्राइमरी स्कूल जिसपर रोज रोज मरीजों और बच्चों को जाना रहता है और इस बरसात के मौसम में वहां पर इतना कीचड़ हो जाता है कि पैदल आना जाना दुशवार हो जाता है इस बात को ध्यान रखते हुए हारून अंसारी के घर के पास प्राइमरी स्कूल तक सडक को लगबग 300 मीटर आरसीसी कराया जाय जो जनहित में होगा| विकास खण्ड रामकोला के ग्रामसभा देवरिया बाबू के वार्ड संख्या – 3 (दलित बस्ती) मे विकास के नाम पर हर काम अधूरा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है| केंद्र और राज्य सरकार से गरीबों के उत्थान के लिये अनेको सुविधाए दिए जा रहे है मगर इस दलित बस्ती में कोई कार्य धरातल
पर नजर नही आ रहा है जैसे शौचालय (जो बना है उसकी उसका जाँच करा दिया जाय), आवास, पेयजल इत्यादि| इस बस्ती में पानी निकलने के लिय समुचित ब्यवस्था नही है जिस जिसके वजह से बरसात का पानी घरों में घुस जाता घूस जाता है| इस बस्ती में पानी निकलने की ब्यवस्था किया जाय साथ ही साथ मुखलाल प्रसाद के घर से लेकर राजा मिस्त्री के घर तक जो रास्ता गया है उसका इन्टरलाकिंग लगभग 150 मीटर कराया जाय जो जनहित में होगा होगा| अन्त में यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से आगाह किया है कि 
यदि उपरोक्त माँगों पर त्वरित कार्यवाही नही किया गया तो हमारा यूनियन किसानों,गरीबों और मजदूरों मजदूरों के हित में कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार है जिसका पूरा श्रेय शासन प्रशासन को जायेगा| इस मौके पर हरि जी, कृष्ण गोपाल चौधरी, भोरिक यादव, बंशबहादुर विश्वकर्मा, रामाधार प्रसाद, राधे प्रसाद, बिठल प्रसाद, रोहित प्रसाद, चाँदबली, चेतई प्रसाद के सह साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे|